Monday, May 20, 2024
HomeTechnologyएप्पल आईडी का पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें, जानिए Apple ID...

एप्पल आईडी का पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें, जानिए Apple ID Password Reset करने के सरल तरीके

आपका स्वागत है! आज हम बात करेंगे कि “एप्पल आई डी का पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें”. यह एक आम समस्या है जिससे कई लोग गुजरते हैं। इसके लिए वे  गूगल पर ये जरूर खोजने जाते है कि “apple id ka password bhul jaye to kya kare” या फिर Apple ID Password Reset कैसे करें तो चलिए, इसे विस्तार से समझते हैं।

apple id ka password bhul jaye to kya kare

एप्पल आईडी Apple Devices के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना Android Devices के गूगल अकाउंट। एप्पल आईडी की जरूरत Apple Devices में लगभग सभी जगह होती है। एक नया ऐप पर्चेस करने से लेकर iCloud Account की Access पाने, Apple Music खरीदने तक, Apple Users को हर कदम पर एप्पल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इस स्थिति में यदि आप अपना एप्पल आईडी या उसका पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आपके मन में एक प्रश्न जरूर आता है एप्पल आईडी का पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें। आज हमने इस पोस्ट में इसी समस्या के समाधान के बारें में बताया है।

एप्पल आईडी का पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें

अब अगर आप अपना Apple ID पासवर्ड भूल गए हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। क्योंकि आप इसे आसानी से रीसेट कर सकते हैं। तो आइये जान लेते हैं कि आप अपना Apple ID Password किस प्रकार से रीसेट कर सकते हैं।

इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक तरीके का उपयोग करके अपना एप्पल आईडी पासवर्ड आसानी से रीसेट कर सकते हैं।

iPhone, iPad पर एप्पल आईडी पासवर्ड कैसे रीसेट करें

  • अपने आईफोन या आईपैड पर सेटिंग ऐप में जाएं तथा इसे खोलें।
  • अब सबसे ऊपर अपने नाम पर क्लिक करें और उसके बाद पासवर्ड एवं सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात Change Password विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगर आपने iCloud में लॉगिन किया है एवं पासकोड एक्टिव है, तो आपको आपकी Device के लिए Passcode Input करने के लिए बोला जाएगा।
  • अपना Password Update करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहें निर्देशों का पालन करें।

मैक पीसी या एप्पल मैकबुक पर Apple ID Password Reset कैसे करें

अगर आपके पास Mac PC अथवा MacBook Laptop है, तो आप अपनी एप्पल आईडी इस तरह से रीसेट कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम टॉप पर दिया गया Apple Menu चुनें।
  • इसके बाद, System Preference में जाए और एप्पल आईडी विकल्प पर टैप करें।
  • इसके बाद, पासवर्ड एवं सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहाँ आप अपनी जरूरत के हिसाब से Forget Apple ID अथवा Forget Password के विकल्प को चुन सकते है
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
    अब Change Password ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपको मैकबुक का पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • अब वह Password दर्ज करें जिसका उपयोग आप मैकबुक या मैक पीसी को अनलॉक करने के लिए करते हैं अब आपकी Apple ID का पासवर्ड सफलतापूर्वक चेंज हो जाएगा।

उपरोक्त दोनों तरीकों के बाद भी यदि आप अपनी Apple ID को नहीं खोज पा रहें है या उसका Password रीसेट नहीं कर पा रहे तो नीचे एक अन्य हैक दिया गया है जिसका प्रयोग आप लोग अपनी एप्पल आईडी को खोजने या उसके पासवर्ड को रीसेट करने के लिए कर सकते हैं।

Web Browser की मदद से एप्पल आईडी पासवर्ड रीसेट कैसे करें

वेब ब्राउज़र जैसे क्रोम या सफारी की मदद से एप्पल आईडी पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम iforgot.apple.com वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहाँ अपनी एप्पल आईडी Enter करें।
  • इसके बाद, अपना Password Reset करने के Option को चुनें, फिर Continue Option चुनें।
  • अब Security Questions का उत्तर दें।
  • इसके बाद, आप लोगों को सभी जरूरी विवरणों के साथ एक ईमेल मिलेगा। इसके जरिए आप अपने एप्पल अकाउंट की रिकवरी कर सकते हैं।
  • ईमेल प्राप्त होने के बाद आपको Password रीसेट करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहें निर्देशों का पालन करना होगा, जिसके पश्चात आपका Apple ID Password रीसेट हो जाएगा।

इन तरीकों का उपयोग करके आप अपने Apple ID पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं। यदि आपको अभी भी कोई समस्या आ रही है, तो आप Apple सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। धन्यवाद! अगले ब्लॉग में मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular