Wednesday, September 11, 2024

Entertainment News

करवा चौथ: करवा चौथ के मौके पर देखना न भूलें ये मूवीज, OTT Platforms पर फ्री मे उठाएं लुत्फ

1 नवम्बर को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा। बॉलीवुड भी करवा चौथ के इस त्योहार, सरगी की रसम एवं चांद के दीदार के साथ व्रत को खोलने के दृश्यों को फिल्मानें में पीछे नहीं रहा है। आइए आज आप लोगों को कुछ इस प्रकार की ही मूवीज के संबंध में बताते हैं, जिनमें इस त्यौहार को बहुत ही सुंदरता के साथ मनाते हुए दिखाया गया है।

स्टेज पर RC Upadhyay और Rachna Tiwari ने मचा दिया धमाल, एक दूसरे से लिपट कर छुड़ाएं फैंस के...

RC Upadhyay और Rachna Tiwari का डांस वीडियो: आपने हरियाणवी गानों पर कई तरह के डांस देखे होंगे, लेकिन हरियाणा के दो फेमस डांसर जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डांस का जादू बिखेर रखा है, उनको शायद एक साथ नहीं देखा होगा। उनका एक डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। शायद इसको देखने से, आपके दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी।

Most Read