अपनी जिंदगी में हम सभी इतनी ID और Password बनाते हैं कि सभी को याद रखना अथवा लिखकर रखना नामुमकिन है। अत: सभी डिवाइस से आईडी-पासवर्ड वापस पाने की अलग अलग ट्रिक होती हैं। यदि आप एप्पल की डिवाइस प्रयोग कर रहे हैं एवं Apple ID और Password भूल गए हैं तो यहां हम लोग उन्हें वापस पाने का उपाय बता रहे हैं। इसके साथ ही जानें कि अपनी एप्पल आईडी का Password किस प्रकार से चेंज कर सकते है।

कैसे वापस पाएं एप्पल आईडी एवं पासवर्ड
- वेब ब्राउज़र पर जाकर appleid.apple.cơm ओपन करें।
- वहां पर नीचे Forget Apple ID और Password पर क्लिक करें।
- यदि आप ID भूल गए हैं तो वहां Forget एप्पल आईडी पर Click करें
- फिर स्वयं की वो ईमेल आईडी भरें जो आपके लिए लगती हो कि वह Apple ID हो सकती है, सही ID भरने पर वहां मैसेज आ जाएगा।
कैसे वापस पाएं Apple ID का Password
- फिर से Forget Apple ID और Password पर क्लिक करें
- फिर आए विकल्प पर स्वयं की एप्पल आईडी भर दें
- वहां से अपनी ID का Password रीसेट कर दें।
कैसे चेंज करें पासवर्ड
- सर्वप्रथम सेटिंग ऑप्शन में जाएं, वहां उपस्थित iTunes एंड App Store पर click करें
- वहां पर सबसे ऊपर आपके लिए अपनी Apple ID लिखी दिखेगी, उस पर click करें
- वहां View Apple ID पर click करें
- खुले विकल्प में लिखे Apple ID पर पुन: क्लिक करें
- इसके पश्चात ओपन विंडों में जहां Password लिखा है वहां न्यू पासवर्ड लिख दें एवं वेरिफाई कर लें एवं फिर ऊपर से Done पर click कर दें
- ध्यान दें वह मिनिमम 8 वर्ड का हो, जिसमें अपरकेस लेटर, नंबर्स और लोअर केस लेटर आदि सभी आ जाएं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी Apple की आईडी और पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं दोस्तों आगे भी हमारी टेक ट्रिक्स से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हमारे ब्लॉग को फ़ॉलो कर लें।
12345678
Bhai please password nahi
भाई प्लीज पासवर्ड नहीं है
is article me tarika bataya gayaa hai password reset karne ka article sahi se read karen
Please password
Ramesh@icloud.com iCloud lock in reset password
Paswar