Children Health
फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकाले, यह है दांत में दर्द होने के 8 बड़े कारण
एक वक्त ऐसा मानते थे कि कि दांतों में कीड़ा लगना दांतों के सड़ने का कारण है, मगर आधुनिक युग में दंत चिकित्सा ने इस बात को झूठा सिद्ध कर दिया है। परंतु, अगर आप घरेलू उपचारों में दिलचस्पी रखते हैं, तो हम लोग आज आपको जानकारी देने वाले है कि घरेलू उपचारों अथवा फिटकरी से दांत का कीड़ा कैसे निकालें ।