Wednesday, September 11, 2024
HomeTechnologyक्या है गूगल के I'm Feeling Lucky Feature के पीछे की इंटरेस्टिंग...

क्या है गूगल के I’m Feeling Lucky Feature के पीछे की इंटरेस्टिंग स्टोरी, जानिए

I'm Feeling Lucky Feature

I’m Feeling Lucky Feature Of Google Search Page

I’m Feeling Lucky Feature गूगल सर्च का एक ऐसा फ़ीचर है जो इसके होमपेज पर मौजूद होता है। मगर इसका प्रयोग बहुत कम होता है। जानें इसके संबंध में।

आपने यदि Google Search का प्रयोग किया है तो हमें पूरी आशा है कि आपने Google Search Page पर I’m Feeling Lucky लिखा हुआ देखा होगा। ये Google Search के होमपेज पर होता है। Google Search Box के नीचे दो विकल्प मिलते हैं। प्रथम गूगल सर्च एवं दूसरा I’m Feeling Lucky. तो क्या है I’m Feeling Lucky Feature की फुल स्टोरी, कब इसकी स्टार्टिंग हुई एवं इसका प्रयोग क्या है। क्या इससे Google को घाटा होता है? ये सब हम आप लोगों को बताएंगे। आप में से बहुत से इस कहानी से पहले से ही रूबरू होंगे, मगर जो नहीं हैं उनको यह जानना चाहिए।

I’m Feeling lucky का विकल्प चुनने पर आप लोगों को एक बड़ा लाभ मिलता है। जैसे ही आप Search Box में कोई भी Query अथवा Keyword टाइप करके I’m feeling lucky को चुनेंगे तो Google डायरेक्ट आप लोगों को उस क्वेरी अथवा कीवर्ड से संबंधित First Search Result के पृष्ठ पर लेकर जाएगा। अर्थात आप लोगों को किसी प्रकार का विज्ञापन अथवा दूसरे Search Results दिखेंगे ही नहीं।

उदाहरण के लिए यदि आप Google Search Box में hindustan support लिख कर I’m Feeling Lucky बटन पर टैप करेंगे तो आप सीधे हमारी इंटरनेट साइट पर आ जाएंगे। लेकिन अगर आप केवल गूगल सर्च पर टैप करते हैं तो आप लोगों को लाखों Search Results मिलेंगे। इनमें हमारी इंटरनेट साइट की न्यूज से लेकर हमारा यू-ट्यूब हैंडल भी दिखेगा।

I’m Feeling Lucky Feature के कारण गूगल को होता है 110 मिलियन US Dollar का घाटा

2007 में Google के सह संस्थापक Sergey Brin ने एक इंटरव्यूह में बोला था कि Google Search का 1% Traffic I’m Feeling Lucky बटन को मिलता है जो दूसरे सर्च रिजल्ट्स एवं विज्ञापनों को बाईपास कर देता है। इससे ये अनुमान लगाया गया है कि इस बटन के कारण से Google के सालभर में जेनरेट होने वाले रेवेन्यू में 110 Million USD (8.03 अरब रुपए) का घाटा हो रहा है। क्योंकि किसी भी Search Query के उपरांत I’m Feeling Lucky बटन पर टैप करने से आप डायरेक्ट फर्स्ट रिजल्ट पर रीडायरेक्ट कर दिए जाते हैं एवं इस स्थिति में आपको कोई एडवरटाइजमेंट नहीं दिखता। आप सभी को मालूम होगा कि Google का आय का बड़ा साधन विज्ञापन ही है।

2007 में Google Search की हेड मरीसा मेयर थीं, जो कुछ समय बाद Yahoo की CEO भी बनीं। उनसे जब I’m Feeling lucky बटन के कारण से हो रही हानि के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने रोचक जवाब दिया। मरीसा मेयर ने कहा, ‘ज़्यादा रुपए कमाने के प्रति अधिक ड्राई और अधिक कॉर्पोरेट होना मुमकिन है। मुझे लगता है I’m Feeling Lucky के प्रति सबसे खुश करने वाली बात यह है कि ये फ़ीचर ये याद दिलाता है कि आप सभी वास्तविक लोग हैं’

I’m feeling lucky फ़ीचर Google एक बहुत पुराना फ़ीचर है तथा इसे वर्ष 2010 में Google Search Page से हटाया भी गया था। तब भी ये बहुत आवश्यक बटन था, मगर ये फ़ीचर फिर भी हटाया गया था, क्योंकि तब Google Instant पेश करा गया था। तब से अभी तक I’m feeling lucky बटन का उतना महत्व नहीं बचा जो पहले हुआ करता था, क्योंकि अब Google Home Page से पूर्व Google Instant कार्य कर जाता है तथा आप लोगों को I’m feeling lucky अनेक बार दिख ही नहीं पाता है।

मगर इसके पश्चात दोबारा यह फंक्शन स्टार्ट कर दिया गया। मगर प्रश्न यह है कि Google ने किस सेंस से इस फ़ीचर का नाम I’m feeling lucky रखा है। अर्थात कुछ तो ऐसा जरूर रहा होगा जिसके कारण Search Engine में I’m feeling lucky विकल्प ऐड करा गया?

हॉलीवुड के लेजेंड्री अभिनेता और डायरेक्टर क्लिंट इस्टवूड की एक मूवी है। इसका नाम Dirty Harry है। ये मूवी वर्ष 1971 में बनाई गई थी। इस फ़िल्म में एक दृश्य है जहाँ क्लिंट इस्टवूड एक व्यक्ति को शूट करने वाले होते हैं एवं पहले उससे पूछते हैं Do you feel lucky Punk? Well, Do you? क्या Google का ये फ़ीचर यहां से लिया गया है? Google की तरफ से इसके संदर्भ में कभी कुछ भी नहीं बोला गया कि ये लाइन कहाँ से आई।

ये माना जाता है कि Google Search Engine की जब स्टार्टिंग हुई थी तब कम्पनी के दोनों फाउंडर्स Larry Page एवं Sergey Brin इसे अन्य Search Engines से अलग दिखाना चाहते थे। तब अन्य Search Engines का दबदबा था एवं वहां विज्ञापन भी खूब दिखते थे।

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे कि गूगल ने अपने उपयोगकर्ताओं को सिर्फ एक टैप में डायरेक्ट रिलेवेंट रिज़ल्ट दिखाने के उद्देश्य से I’m feeling lucky फ़ीचर की स्टार्टिंग की थी। क्या आपने भी इस फ़ीचर को पहले कभी प्रयोग किया है यदि किया है तो हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular