Friday, July 26, 2024
HomeBusinessPenny Stock : पेनी स्टॉक के फायदे और नुकसान | Advantages and...

Penny Stock : पेनी स्टॉक के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of Penny Stocks | Penny Stock FAQs In Hindi

Table Of Content

पेनी शेयर – Penny Stock

penny stock - पेनी स्टॉक शेयर

नमस्कार मित्रों हम मे से सभी लोगों ने पेनी स्टॉक के संबंध मे अवश्य सुना होगा मगर शायद ही आपने कभी Penny Stock में इन्वेस्टमेंट किया होगा एवं शायद ही आपको इसकी अच्छे से नॉलेज होगी। परंतु आपको यह अवश्य पता होगा की Penny Stock में इन्वेस्टमेंट करना फ़ायदेमंद होने के साथ-साथ अत्यंत जोखिमभरा भी साबित हो सकता है। तो आइए जान लेते हैं कि आख़िर क्या चीज़ है जो पेनी स्टॉक शेयर को इतना अद्भुत बनाती है।

पेनी स्टॉक क्या है – What is Penny Stock

यदि आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते है, तो आपने पेनी स्टॉक अथवा पेनी शेयर के संबंध में अवश्य सुना होगा, Penny Stock को कम दाम वाले शेयर भी कहते है, क्योंकि पेनी स्टॉक शेयर प्राइस सामान्यतया काफी कम रहता है पेनी शब्द का हिन्दी अर्थ कॉइन होता है, अर्थात पेनी का अर्थ ही सिक्को जितना दाम है।

UK एवं आयरलैंड दोनों देशों की करेंसी में Penny Word का प्रयोग किया जाता है, Penny Stock इस प्रकार के शेयर होते है जिनकी कम्पनियों का मार्केट कैपिटल 100 करोड़ का अथवा इससे कम होता है एवं इनका Penny Stock Share Price भी 25 रुपए से अधिक नहीं होता है।

इंडिया में पेनी स्टॉक शेयर प्राइस के बारे में बात की जाये तो यह सामान्यतया 1 रूपये से शुरू होकर 10 रूपये तक भी हो सकता है। जबकि वेस्टर्न मार्केट्स में, यह 5 डॉलर से नीचे तक हो सकता है।

पेनी स्टॉक शेयर को कैसे पहचाने – How To Identify Penny Stock

सामान्यत: इन्हे पहचानना इतना सरल नहीं होता है। कि किस कम्पनी का शेयर, Penny Stock है। यह पता करने का का कोई फिक्स आइडिया नहीं है, आमतौर पर पेनी स्टॉक को पता करने के लिए penny market का साइज देखना आवश्यक होता है, पेनी स्टॉक शेयर मार्केट का साइज, स्माल कैप कम्पनी के जितना अथवा उनसे भी कम होता है, एवं आप इसे पेनी शेयर का प्राइस देखकर भी पता कर सकते है, वैसे पेनी स्टॉक शेयर प्राइस 25 रुपए से स्टार्ट होते है मगर भारत मे पेनी स्टॉक शेयर का दाम 10 रुपए से अधिक नहीं होता है।

इसके साथ ही Penny Market मे ऐसा पैटर्न पाया जाता है कि उसमे आप लोगों को समय के साथ साथ उतार-चढाव देखने को मिलता रहता है। दोस्तों Penny Stock सस्ते होने के कारण ये शेयर निवेशकों को काफी लुभाते है, पंरतु पैनी स्टॉक शेयर की असलियत जानने के लिए जान लेते है इससे जुड़े कुछ Facts, मतलब इसके बेनिफिट्स और लॉस।

पेनी शेयर में इन्वेस्टमेंट के फायदे – Benefits of investment in Penny Stocks

पेनी शेयर का कम मूल्य – Low Price Penny Stocks

पेनी स्टॉक की एक सबसे अच्छी चीज उसकी कम क़ीमत है। पेनी शेयर का दाम बहुत ही कम होता है। जिससे आप काफ़ी कम रुपयों मे अधिक शेयर पर्चेस कर सकते है एवं यदि पेनी शेयर का दाम बढ़ता है तो आप लोगों को अधिक लाभ होता है। नए निवेशक कम रुपयों से शेयर बाज़ार मे इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते है और Penny Stocks मे इन्वेस्टमेंट करके अच्छा लाभ हासिल कर सकते है।

पेनी शेयर से उच्च लाभ – High Profit Penny Stocks

पेनी स्टॉक ज्यादा फायदा हासिल करने के लिए ही बने होते हैं। उन्हें देने वाली ज्यादातर कम्पनियां अभी भी विकासशील हैं। इसका आशय यह है की पेनी स्टॉक के दाम बड़ी एवं अच्छे से स्थापित कंपनियों के उच्च दाम वाले शेयरों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ सकते हैं। Penny Stock की विशेष बात यह होती है कि उनके दाम बहुत कम टाइम मे बढ़ जाते है। कभी-कभी पेनी स्टॉक शेयर का दाम दुगुना भी हो सकता है जैसा कि नॉर्मल स्टॉक मे पॉसिबल नहीं है।

पेनी शेयर में इन्वेस्टमेंट के नुकसान – Disadvantages of investment in Penny Stock

पेनी शेयर में बड़ा नुकसान – Big Loss in Penny Stock

Penny Stock मे इन्वेस्टमेंट करना कभी भी सिक्योर नहीं माना जा सकता। पेनी स्टॉक शेयर प्राइस मे कब क्या हो जाएगा यह कोई व्यक्ति नहीं बता सकता। 10 रुपए का पेनी शेयर सरलता से 1 रुपए तक जा सकता है जबकि 300 रुपए का पेनी शेयर 150 रुपए तक आ सकता है मगर अच्छी कम्पनी होने के कारण यह फिर से ऊपर भी जा सकता है। मगर जो कम्पनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, उन्हें और भी अधिक नुकसान हो सकता है।

पेनी शेयर की लिक्विडिटी – Penny Stock liquidity

भले ही रेगुलर स्टॉक्स की अपेक्षा पेनी स्टॉक शेयर में थोड़ी कम गिरावट होती है, मगर उनकी लिक्विडिटी टेंशन का सब्जेक्ट है। जिस तरह से आप लोगों को पेनी शेयर मे अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है ठीक वैसे ही Penny Stock मे गिरावट के टाइम उससे अधिक नुकसान भी हो सकता है। चूंकि पेनी शेयर उच्च खतरे वाले एवं कम विनिमय वाले होते हैं, अत: खरीदार इन्हें खरीदने से कतराते हैं। Penny Stock मे बिग इन्वेस्टर्स इन्वेस्ट करते है जिससे Penny Market अकस्मात ऊपर चला जाता है एवं वे उसी समय Penny Sale करके लाभ प्राप्त कर लेते है परंतु साधारण निवेशक यहां फस जाते है।

निष्कर्ष – Conclusion

पेनी शेयर के संबंध में समझने के उपरांत अब हमारे दिमाग में निम्न प्रश्न आते है, इनको पढ़कर आपको पेनी स्टॉक शेयर के बारे में सब कुछ पता लग जाएगा। इसलिए इन्हें जरूर पढ़े।

Penny Stock FAQs

1. क्या हमें भी पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहिए अथवा नहीं – Should We invest in Penny Stocks or not?

उत्तर : दोस्तों इसका उत्तर है, कि Penny Stock में इन्वेस्ट किया तो जा सकता है मगर निम्न बातों का गौर रखते हुए।

Investment in Penny Stock

सीमित मात्रा में इन्वेस्टमेंट करें – Penny Stock Limited Investment

दोस्तों स्टॉक बाजार एक्सपर्ट के अनुसार हमें अपने Portfolio का एक काफी छोटा भाग लगभग 5% से कम ही पेनी शेयर में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए, अर्थात सीमित मात्रा में ही इन्वेस्टमेंट करें यद्यपि इन शेयरों की कम कीमत मन लुभाने वाली लग सकती है, मगर अधिक स्टॉक पर्चेस करने का लालच बिल्कुल नहीं करना चाहिए। पेनी स्टॉक में छोटे-बड़े उतार चढ़ाव होते रहते हैं। इसलिए सिर्फ 2-3 शेयरों में इन्वेस्टमेंट करना ही बुद्धिमानी है क्योंकि इससे आपको उन पर नजर रखने में सहायता प्राप्त होगी।

कम अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट करें – Penny Stocks Short Term Investment

Penny Stocks में इन्वेस्टमेंट की केवल शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी होनी चाहिए। क्योंकि इन स्टॉक्स का कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है। इनसे आप आज तो रुपए कमा सकते हैं परंतु दूसरे ही दिन रुपया खो भी सकते हैं। इसलिए एक अच्छा ऑप्शन यह है कि आप इसमें सिर्फ शॉर्ट-टर्म के लिए ही निवेश करें।

झुंड का पीछा न करें – Don’t Follow The Rumors In Buying Penny Stocks

पेनी स्टॉक के संबंध में सदैव अफ़वाहें उड़ती हैं, जो उनकी कीमत को बहुत इफेक्ट करती हैं। कारोबारियों को पंप एवं डंप स्ट्रेटेजी को फ़ॉलो करना पसन्द होता है। इस स्ट्रेटेजी में क्या होता है कि शेयरों के संबंध में सिर्फ अफ़वाहें फैलती हैं एवं कारोबारी हाई डिमांड दर्शाने के लिए थोक में स्टॉक्स को पर्चेस कर लेते हैं।

चूँकि पेनी स्टॉक के संबंध में पब्लिक के पास कोई सूचना उपलब्ध नहीं होती है, इसलिए वे बढ़ रही मांग को देखते हुए स्वयं के धन को इन्वेस्ट करते हैं। और जब स्टॉक बहुत अच्छे मूल्य पर पहुँच जाता है, तो व्यापारी इन्वेस्टमेंट बन्द कर देते हैं। यह चीज शेयर की प्राइस को फिर से इफेक्ट करती है, और अब शेयर का दाम तीव्रता से नीचे गिरता है एवं निवेशक अपना पूरा रुपया खो बैठते हैं।

तात्पर्य यह है कि जल्दबाजी में इन्वेस्टमेंट करने के स्थान पर इसको अच्छे से समझकर कोई कदम उठाए।

2. क्या पेनी शेयर में इन्वेस्टमेंट करना सुरक्षित है – Is it Safe to Invest in Penny Stocks?

उत्तर : तो इसका उत्तर है, बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट की गई पूंजी की सिक्योरिटी की कोई गारंटी नहीं होती है, फिर Penny Stock मे इन्वेस्टमेंट करना तो बिल्कुल भी सिक्योर नहीं है क्योंकि कम मार्केट कैप वाली कम्पनी किसी भी समय आर्थिक स्थिति से संबंधित संकट के आने पर पलक झपकते ही डूब जाती है, अत: पेनी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट काफी सावधानी के साथ करना चाहिए एवं टाइम-टाइम पर किए गए इन्वेस्टमेंट का रिव्यु भी करते रहना चाहिए।

3. क्या पेनी स्टॉक लेना अवैध है – Is it illegal to take Penny Stock?

Penny Stocks लेना अवैध नहीं है। मगर पेनी स्टॉक शेयर का दाम बहुत ही कम होता है मतलब कि पेनी शेयर कंपनियां सामान्यतः बहुत छोटी होती हैं। और ये स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने के उपरांत भी ज्यादा पॉपुलर नहीं होती हैं। एवं कभी-कभी बड़े एक्सचेंज पर पेनी शेयर की लिस्टिंग भी नहीं होती है।

मतलब पेनी स्टॉक कंपनी के संबंध में सामान्यतया मार्केट में कोई जानकारी नहीं रहती है, जिसके कारण इन कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करना और भी खतरनाक हो जाता है, क्योंकि इन कम्पनी के शेयर में मैनीपुलेशन काफी सरलतापूर्वक किया जा सकता है।

4. क्या Penny Stock से रुपए कमाए जा सकते है?

जी है आप Penny Stock मे रुपए कमा सकते है लेकिन अगर आप शेयर मार्केट मे नए है तो इसमे इन्वेस्टमेंट को आपको अवॉयड करना चाहिए। इससे अच्छा लाभ कमाने के लिए सर्वप्रथम आप को इसके बारे मे ज्यादा जानना चाहिए एवं पेनी शेयर मे ट्रेडिंग किस प्रकार से करे इसको भी सीखना चाहिए। आमतौर पर टिप्स प्रोवाइडर भी इस प्रकार की ही कम्पनी का स्टॉक बताते है, जो पेनी स्टॉक्स होती है, एवं बाद में वो इसमें मैनीपुलेशन का खेल खेलते है।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको ऊपर का आर्टिकल पढ़ कर पेनी स्टॉक्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, साथ ही अगले आर्टिकल में हम आपको 2020 में इनवेस्टमेंट करने के लिए कुछ Best Buy Penny Stock के बारे में बताएंगे। इसलिए हमारे ब्लॉग के साथ अपडेट रहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular