देश की फर्स्ट रैपिडएक्स ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अक्टूबर को की जा रही है। परंतु उद्घाटन से पहले गाजियाबाद में रैपिड एक्स ट्रेन का मीडिया ट्रायल हुआ, ट्रायल के दौरान इस ट्रेन में बैठे लोगों ने बताया कि 17 किमी का सफर, बिना शोर और झटकों के कुछ ही मिनटों में बीत गया। इसके अतिरिक्त बाकी Rapidx special Features को हम इस पोस्ट मे जानेंगे।
देश की फर्स्ट रैपिड एक्स ट्रेन के लांच ईवेंट के लिए पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों की फुलप्रूफ तैयारी कर ली है। इस कार्यक्रम के दौरान कई सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, साथ ही सभा स्थल के पास जैमर भी लगा दिया गया। इस दौरान एंट्री करने वालों की चेकिंग स्कैनर के जरिए होगी, इसके साथ ही एनएसजी की एंटी-ड्रोन टीम भी मौजूद रहेगी। इस टीम का काम कार्यक्रम के दौरान अवैध रूप से उड़ रहे ड्रोन को नष्ट कर नीचे गिराना होगा।
लोग इसकी तुलना मेट्रो से कर रहें है, लेकिन भारत की फर्स्ट रैपिड ट्रेन में ऐसी कई सुविधाएं है, जो इसे मेट्रो से बिल्कुल अलग बनाती है। तो चलिए जान लेते है क्या इसे मेट्रो ट्रेन से अलग बनाता है।
Table Of Content
- रैपिड एक्स में क्या है खास – Rapidx Special Features
- 1. Rapidx कार्ड की खरीद और रिचार्ज
- 2. प्लेटफार्म पर विज़िट करने के लगेंगे 20 रुपए
- 3. Rapidx में महिलाओं को 10 रुपये में मिलेगी ये बड़ी सुविधा
- 4. बच्चों के लिए उपलब्ध होगा डायपर कॉर्नर
- 5. Rapidx में पहली बार मिल रही पुश बटन की सुविधा
- 6. ई-ऑटो लेकर जाएगा रैपिडएक्स तक
- 7. AI से सुनिश्चित होगी Rapidx की सुरक्षा
- 8. 1700 से ज्यादा यात्री कर सकेंगे यात्रा
- 9. Rapidx की कमान संभालेंगी महिलाएं
- 10. महिलाओं के लिए अधिक रिजर्व सीट
- 11. टिकट खरीदने के बाद भी कर सकेंगे अपग्रेड
रैपिड एक्स में क्या है खास – Rapidx Special Features
1. Rapidx कार्ड की खरीद और रिचार्ज
जानकारी के अनुसार स्टेशन के टिकट काउंटर से पैसेंजर रैपिड एक्स ट्रेन के कार्ड को खरीद सकते हैऔर रिचार्ज कर सकते हैं। इस कार्ड को न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 2000 रुपये से रिचार्ज किया जा सकेगा। इस ट्रेन में यात्री अधिक से अधिक 25 किग्रा भार तक सामान अपने साथ ले जा सकता है। जिसकी लंबाई 80 सेमी, चौड़ाई 50 सेमी और ऊंचाई 30 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 90 सेमी तक की ऊंचाई वाले बच्चे कर सकेंगे फ्री में यात्रा।
2. प्लेटफार्म पर विज़िट करने के लगेंगे 20 रुपए
अगर आप किसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जाना चाहते है, तो स्टैंडर्ड कोच के लिए 20 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा। चाहे आप ट्रेन में सफर करें या न करें, क्योंकि टिकट कॉन्कोर्स लेवल पर ही मिलता है, इससे प्लेटफॉर्म पर फालतू भीड़ कम होगी। किराए कि बात करें तो स्टैंडर्ड कोच में हर किमी पर मात्र 3 रुपये का किराया लगता है, जबकि प्रीमियम कोच में यह किराया 6 रुपये प्रति किमी होता है।
3. Rapidx में महिलाओं को 10 रुपये में मिलेगी ये बड़ी सुविधा
रैपिड एक्स के प्लैटफ़ॉर्म पर, महिला शौचालय में महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन की सुविधा केवल 10 रुपये में दी जाएगी। इसके लिए सैनिटरी नैपकिन मशीन उपलब्ध है, जिसमें एक बार में 50 नैपकिन रखे जा सकते हैं। यह सुविधा केयर ट्रस्ट संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी, हालांकि मशीन पर नैपकिन की कीमत पांच रुपये दिखाई जा रही है, लेकिन खबरों में इसकी कीमत 10 रुपये बताई जा रही है, इससे यात्रियों को कन्फ्यूजन हो सकता है।
4. बच्चों के लिए उपलब्ध होगा डायपर कॉर्नर
महिलाएं शौचालय में अब अपने बच्चों के डायपर को भी सुरक्षित तरीके से बदल सकेंगी, क्योंकि शौचालय के एक कोने में डायपर स्टेशन भी उपलब्ध होगा। हालांकि ब्रेस्ट फीडिंग रूम सभी स्टेशन पर उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हे केवल बड़े स्टेशनों जैसे कि गाजियाबाद, आनंद विहार, सरायकाले खां बनाया जाएगा, यहां महिलाएं स्तनपान कराने के साथ ही आराम भी कर सकेंगी।
5. Rapidx में पहली बार मिल रही पुश बटन की सुविधा
मेट्रो ट्रेन में गेट का कंट्रोल यात्रियों के पास नहीं होता है परंतु इस ट्रेन में आपको पुश बटन कि सुविधा दी जाएगी जिसके द्वारा आप जरूरत पड़ने पर गेट को खोल सकेंगे। पहले, पुश बटन को दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड एक्स ट्रेन के शुरू होने के बाद ही शुरू की जाने की योजना थी, लेकिन अब यह सुविधा यात्रियों के लिए पहले दिन से ही उपलब्ध होगी। यह भारत की सबसे पहली ट्रेन होगी, जिसमें पैसेंजर्स किसी भी स्टेशन पर अपनी इच्छा के मुताबिक गेट को खोल सकेंगे।
6. ई-ऑटो लेकर जाएगा रैपिडएक्स तक
ई-ऑटो स्थानीय लोगों को रैपिड एक्स स्टेशन के पास छोड़ने का कार्य करेगा, जो तीन से चार किलोमीटर के दायरे में होंगे। ऑटो को रिजर्व और शेयरिंग दोनों तरह से हायर किया जा सकेगा, और इनका न्यूनतम शुल्क आरटीओ निर्धारित करेगा, इसी आधार पर ऑटो चालक पैसेंजर्स से रुपये वसूल सकेंगे। हर ऑटो में रूट मैप लगा होगा, ताकि यात्रियों को पता चल सके कि ऑटो कहां-कहां चल रहा हैं।
7. AI से सुनिश्चित होगी Rapidx की सुरक्षा
रैपिड एक्स स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए पहली बार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। इस AI सिस्टम की सहायता से, स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं को पकड़ने में सफलता मिलेगी, और स्टेशन के Entry Gate पर लगे स्कैनर में भी AI का प्रयोग किया गया हैं, जिनसे दूर से भी सामान कि पहचान की जा सकेगी। रैपिड एक्स स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीएसएसएफ और सीएसएफ को दी गई है।
8. 1700 से ज्यादा यात्री कर सकेंगे यात्रा
रैपिड एक्स में 1700 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है, परंतु बैठने के लिए केवल 400 सीट ही हैं, बाकी यात्री खड़े होकर आराम से सफर कर सकते हैं। इसकी हर ट्रेन में 6 कोच हैं, जिनमें 5 कोच स्टैंडर्ड श्रेणी के हैं, और एक कोच प्रीमियम श्रेणी का है। प्रत्येक स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें होती हैं, और प्रीमियम कोच में 62 सीटें होती हैं।
9. Rapidx की कमान संभालेंगी महिलाएं
आजकल महिलाएं हर क्षेत्र मे आगे की ओर बढ़ रहीं हैं। इसी को देखते हुए रैपिड एक्स ट्रेनों के संचालन के लिए पुरुष संचालकों की अपेक्षा महिला संचालकों की संख्या काफी अधिक है। साथ ही, स्टेशन कंट्रोल, प्रबंधन, रखरखाव, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, और ट्रेन अटेंडेंट के रूप में भी यहाँ महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगी।
10. महिलाओं के लिए अधिक रिजर्व सीट
रैपिड एक्स में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें भी उपलब्ध होंगी, इसके लिए रैपिड एक्स ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा, और यह कोच प्रीमियम कोच के पास होगा। इसके अलावा, ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रेन के अन्य कोचों में भी महिलाओं के लिए सीटों के आरक्षण कि व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त सीनियर सिटीजन और विकलांगों के लिए भी सीटों के आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
11. टिकट खरीदने के बाद भी कर सकेंगे अपग्रेड
यदि आपने क्यूआर कोड आधारित टिकट लिया है, तो आपको प्रीमियम कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। आपको नीचे जाकर अपने टिकट को अपग्रेड करवाना होगा, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर केवल कार्ड से भुगतान का व्यवस्था की गई है। अगर किसी यात्री ने प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचने से पहले स्टैंडर्ड कोच का टिकट खरीद लिया है, और स्टैंडर्ड कोच में भीड़ बहुत ज्यादा है, तो वे अपने कार्ड का उपयोग करके प्रीमियम कोच में टिकट को अपग्रेड करवा सकते हैं।