यदि आप भी होली पर जमकर होली खेलना पसन्द करते हैं मगर इस बात को सोचकर ही चिंतित हो जाते हैं कि आख़िर बाद में रंग छुटाने की मशक्कत कौन करेगा… तो चिंतित ना हों। डटकर रंग में भीगें एवं दूसरे लोगों को भी भिगोएं। यहां हम आप लोगों को लाए हैं, स्किन पर लगे हुए कलर को जल्दी छुटाने के घरेलू तरीके…..
दही लाकर रखें
होली खेलने से पूर्व ही घर पर दही लाकर रखें अथवा एक दिन पूर्व घर पर ही दही जमा लें। कलर खेलने के उपरांत नहाते टाइम इस दही से स्किन को क्लीन करें। आपकी त्वचा पर लगा रंग तीव्रता से साफ होगा एवं त्वचा में शुष्कता भी नहीं आएगी।
बेसन से क्लीन करें
होली के उत्सव पर होली खेलने से पूर्व ही हल्दी-दूध-बेसन को मिलाकर ऊबटन रेडी करके रख दें। स्नान करते समय एक दफा साबुन और पानी से कलर छुटाने के उपरांत इस ऊबटन को पूरी बॉडी पर लगाकर स्क्रब करें। कलर छुटाने में आसानी होगी एवं स्किन में स्मूदनेस बनी रहेगी।
चावल का आटा
चावल का आटा त्वचा पर लगा रंग छुटाने के लिए काफी यूजफुल है। यह कुछ मोटा एवं दरदरा होता है तो काफी अच्छे स्क्रबर की भाँति काम करता है। आप चावल के आटे में दुग्ध और मधु मिलाकर, होली खेलने से पूर्व ही इस मिश्रण को रेडी करके रख दें एवं फिर स्नान करते समय इससे पूरे शरीर पर स्क्रबिंग करें। रंग छुटाने में सहायता होगी एवं स्किन पोर्स भी क्लीन हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल
स्नान करते समय सबसे लास्ट में स्वयं के बालों एवं पूरे शरीर पर एलोवेरा पेस्ट लगाकर थोड़ी देर रबिंग करें एवं फिर हल्के गर्म पानी से धुल लें। ये करने से त्वचा और बालों की जड़ों में केमिकल कलर्स की वजह से होनेवाली जलन और खुजली में राहत मिलेगी।