Saturday, July 27, 2024
HomeTechnologyboAt Rockerz 333 Pro Review in Hindi

boAt Rockerz 333 Pro Review in Hindi

दोस्तों यहाँ हम बात करने वाले हैं boAt Rockerz 333 Pro Wireless Neckband के बारे में जो कि Boat की तरफ से अभी तक के Best Headphones है। यहाँ हम इसके सभी स्पेशल फीचर्स, इसके प्राइस के बारे में बात करेंगे। तो दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते है boAt के इस Wireless Neckband के सबसे खास फीचर की जो कि है इसकी 60 Hours Long Battery Life

boAt Rockerz 333 Pro Review

Boat Rockerz 333 Pro Review 60 hours of playback

boAt Rockerz 333 Pro Battery Life 

दोस्तों अगर Boat Rockerz 333 Pro Bluetooth Headset की बैटरी की बात करें तो यह boAt Rockerz 60 hour Battery Life के साथ आते है इनमे आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 60 Hours Long Music Playback Time मिलता है मतलब आप 30 मिनट की चार्जिंग में 60 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन पाएंगे या कॉल कर पाएंगे। 

इसके साथ ही इसमें As Soon As Technology (ASAP) का प्रयोग किया गया है। जिसके चलते इसे 10 मिनट चार्ज करने पर भी आप 20 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते है या फोन पर बात कर सकते हैं तो दोस्तों यह किसी के लिए भी इस हेडफोन का बहुत ही अच्छा फीचर है क्योंकि आजकल लोग लंबी बैटरी लाइफ वाले गैजेट्स को ही ज्यादा पसंद करते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Boat के पिछले हैडफोन boAt Rockerz 333 में आपको सिर्फ 30 घंटे की ही बैटरी लाइफ मिलती थी लेकिन अब इसमें 60 घंटे की बैटरी लाइफ होने से आप इसको तीन या चार दिन तक बिना चार्ज किए प्रयोग कर सकते हैं। अगर कहा जाए तो लंबी बैटरी लाइफ वाले हेडफोन के रूप में Boat की तरफ से यह एक बहुत ही अच्छा हेडफोन है जिसकी वजह से इस हेडफोन को भारी मात्रा में लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है

Boat Sound Quality

दोस्तों अब बात कर लेते हैं इस Boat Rockerz Pro की Sound Quality की, तो दोस्तो यह Boat Rockerz Headphones बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आते है। boAt Rockerz 333 Pro में आपको 10mm का Driver देखने को मिलता है जिसके चलते आप Boat की स्पेशल सिग्नेचर साउंड का लुत्फ उठा सकते है। साथ ही यह हेडफोन सुपर लो लेटेंसी वाला हैं जिससे आपको साउंड क्वालिटी में बहुत अधिक इंप्रूवमेंट दिखाई देता है। इस हेडफोन का एक्सपीरियंस, किसी और हेडफोन से बहुत ही अलग होने वाला है बहुत ही अच्छा होने वाला है

इतना ही नहीं यहां पर आपको नेक्स्ट जेनरेशन की  Environmental Noise Cancellation Technology ( ENX ) का सपोर्ट भी मिल रहा है जिसकी वजह से आपको एनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी। जिसकी वजह से अब आप भीड़भाड़ वाले इलाके में भी अच्छी तरह से फोन पर बात कर पाएंगे। दोस्तों अब बात कर लेते है इस हैडफोन की Durability के बारे में।

boAt Headphones Durability or Build Quality

दोस्तों जब भी हम किसी हेडफोन की Durability के बारे में सोचते है तो सबसे पहले हम उसकी Build Quality, Cable Quality और Water Resistance के बारे में सोचते है।

तो दोस्तों अगर हम बात कर लें इसकी बिल्ड क्वालिटी की तो यह हैडफोन बहुत जबरदस्त बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आता है जिसमे आपको इस बार boAt की अन्य हैडफोन से कुछ अलग तरह की Cable दी जाती है जिसे company की तरफ से Braided Cable क्लेम किया जा रहा है जो अन्य हैडफोन की तुलना में ज्यादा ड्यूरेबल और काफी Long Life Cable है।

Boat Rockerz 333 Pro IPX5 Water & Sweat Resistance

Boat Headphone Water Resistance

दोस्तों अब बात कर लेते है कि Boat Rockerz 333 Pro Water Resistant है कि नहीं तो आपको बता दें कि यह पूरा हैडफोन IPX5 Water & Sweat Resistance के साथ आता है जिसकी वजह से इस हैडफोन को आप हल्की फुल्की बारिश और जिम आदि में भी बिना किसी चिंता के प्रयोग कर सकते है।

boAt Rockerz Design

दोस्तों अब अगर बात कर ले Boat Rockerz 333 Pro की डिजाइन की, तो इस हेडफोन में भी आपको अन्य हैडफोन की तरह मैग्नेटिक ईयर बर्ड्स मिलते हैं अर्थात कनेक्टिविटी का कंट्रोल इन्ही Magnetic Earbuds के द्वारा होता है 

अगर आपको मैग्नेटिक ईयर बड्स वाले हैडफोन के बारे में नहीं पता हो तो आपको बता दे कि इस टाइप के हैडफोन में जब Earbuds की Magnets आपस में चिपकी होती है तो यह हेडफ़ोन फोन से डिस्कनेक्ट स्थिति में होते है और जब इसकी Magnetic Earbuds अलग-अलग होती है या आपके कानों में लगी होंती है तो यह ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाते है।

इस Neckband के दोनो सिरों पर आपको इसकी बैटरी इंस्टॉल्ड मिल जाती है तथा इसके Mic को इसकी Left Cable में इंस्टॉल किया गया है।

boAt 333 Pro Colour Options

दोस्तों अगर बात करलें इस हैडफोन के कलर ऑप्शन के बारे में तो यहां पर आपको इसके चार वेरिएंट मिलते हैं जिनमें आपको पील ग्रीन, एक्टिव ब्लैक, चेरी ब्लैक और नेवी ब्लू कलर मिलते है। आपको कौन सा कलर इसका अच्छा लग रहा है तथा आप इसका कौन सा कलर वेरिएंट परचेस करने वाले हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Price & Sale

दोस्तों अब बात कर लेते है इसके प्राइस के बारे में तो दोस्तों इस हेडफोन का प्राइस 1499 रुपए है। जो कि इस हेडफोन के फ़ीचर्स को देखते हुए बहुत कम है

तो दोस्तों अब बात कर लेते है Boat Rockerz 333 Pro Sale की, कि आप इस हेडफ़ोन को कहां से खरीद सकते है तो दोस्तों आपको बता दे कि इसको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से ख़रीद सकते है इसके लिए आप गूगल पर Boat Rockerz 330 Pro Flipkart सर्च कर सकते है इस हेडफ़ोन को फ्लिपकार्ट पर 6 december को लांच किया गया था इसके साथ ही दोस्तों Boat Rockerz 330 प्रो और Boat Watch Mystiq भी लांच की गई थी।

buy here from flipkart

तो दोस्तों यह थे बोट रॉकर्ज 333 प्रो के सारे फीचर्स, तो आपको कैसा लगा यह आर्टिकल, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट जरुर करें, साथ ही इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि एक अच्छा हेडफोन खरीदना चाहते है थैंक यू दोस्तों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular