Saturday, November 2, 2024
HomeUncategorizedगायक हिमेश रेशमिया ने रेलवे स्टेशन पर थामा इस मामूली सी औरत...

गायक हिमेश रेशमिया ने रेलवे स्टेशन पर थामा इस मामूली सी औरत का हाथ, साथ में रिकॉर्ड कराया पहला सॉन्‍ग | Kolkata’s train station singing sensation ‘Ranu Mandal’ recorded her first song with Himesh

ranu mandal himesh reshammiya near a mike रेलवे स्टेशन पर स्‍वर कोकिला ‘लता मंगेशकर’ का बहुचर्चित गाना ‘एक प्‍यार का नगमा है’ सिंग करके रातोंरात सोशल-मीडिया पर छा गईं रानू-मंडल (Ranu Mandal) का जीवन अब एकदम चेंज हो गया है। अभी जल्दी में रानू-मंडल का मेक-ओवर हुआ। इसके पश्चात अब उनके पास अनेक बड़े-बड़े ऑफर्स आ रहे हैं। इन ऑफर्स में सबसे बिग आफर जानेमाने गायक हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने खुद की नयी फिल्‍म में रानू को सिंग करने का अवसर दिया है। इसका खुलासा खुद गायक ने खुद के Instagram Account से एक वीडियो शेयर करके किया है।
“हिमेश रेशमिया द्वारा साँझा किए गए इस वीडियो में रानू गाना रिकॉर्ड करती दिख रही हैं। वहीं दूसरी ओर दूसरी ओर हिमेश उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। हिमेश एवं रानू के इस वीडियो को देखने के उपरान्त सोशल मीडिया पर व्यक्ति उनकी काफी प्रशंसा कर रहे थे एवं उनके वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।”

मीडिया में आई सूचना के अनुसार, बॉलीवुड के फेमस गायक हिमेश रेशमिया ने रानू को खुद की आनेवाली मूवी ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ (Happy and Heer) में सॉन्ग आफर किया है। इस मूवी में वो जो सॉन्ग सिंग करेगी हैं उसका टाइटल है ‘तेरी मेरी कहानी’। इस के साथ रानू मुंबई (Mumbai) में हिमेश और अन्य जजेस के साथ एक शो का हिस्सा भी बनने जा रही हैं। 

जान लीजिए कौन है रानू:

रानू मंडल पश्चिम बंगाल राज्य की कृष्णानगर नामक जगह की रहने वाली हैं। रानू का पालन-पोषण उनकी एक आंटी ने किया था। रानू ने कम आयु में अपनी माता को खो दिया था। रानू अपना गुजारा रेलवे स्‍टेशन एवं लोकल ट्रेन में गाना गाकर करती हैं। इस वक्त किसी ने रानू को रानाघाट रेलवे स्‍टेशन पर गाना गाते हुए वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया।

दोस्तों अगर आप को ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो हमें नीचे कॉमेंट में जरूर कुछ लिखे साथ ही इसको अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ जरूर शेयर करे।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular