अब क्रिकेट मैच के बीच में भी बदल सकेंगे खिलाड़ी

किन मैच में लागू होगा

दर्शकों के लिए क्रिकेट को रोमांच से भरपूर बनाने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया जा रहा है यह नियम आईपीएल जैसी T20 क्रिकेट लीग में लागू होगा

Impact Player Rule

Impact Player ऐसा प्लेयर होगा जिसको मैच के बीच में दूसरे खिलाड़ी के स्थान पर उतारा जा सकेगा। परंतु इसके लिए कुछ रूल है जो आगे पढ़ेंगे।

कितने होंगे Impact Player

टीम में Playing-11 के अलावा चार प्लेयर और रखने का ऑप्शन दिया जाएगा। जिन्हें Impact Player कहा जाएगा।

कितने प्लेयर बदल सकेंगे

4 में से किसी एक Impact Player को मैच में 14 ओवर से पूर्व किसी दूसरे खिलाड़ी के स्थान पर उतार सकेंगे। दोनों टीम केवल एक-एक बार ही इस ऑप्शन का प्रयोग कर पाएंगी।

बाहर हुए प्लेयर का क्या होगा

बाहर हुए प्लेयर को पूरे मैच में दोबारा नहीं बुलाया जा सकेगा। वह एक्स्ट्रा प्लेयर की तरह भी फील्डिंग नहीं करेगा।

मैच में ओवर कम होने पर

अगर पारी 17 ओवर की हो तो Impact Player 13 ओवर समाप्त होने से पहले आ सकेगा और अगर 11 ओवर का मैच हो तो 9 ओवर समाप्त होने से पहले लाना होगा।

ओवर के बीच बदल सकेंगे क्या

ओवर के बीच में कोई प्लेयर नहीं बदला जा सकेगा। परंतु किसी बैट्समैन के आउट होने पर या किसी के चोटिल होने पर Impact Player को उतारा जा सकेगा।