4 में से किसी एक Impact Player को मैच में 14 ओवर से पूर्व किसी दूसरे खिलाड़ी के स्थान पर उतार सकेंगे। दोनों टीम केवल एक-एक बार ही इस ऑप्शन का प्रयोग कर पाएंगी।
ओवर के बीच में कोई प्लेयर नहीं बदला जा सकेगा। परंतु किसी बैट्समैन के आउट होने पर या किसी के चोटिल होने पर Impact Player को उतारा जा सकेगा।